राशन कार्ड बिहार में नागरिक के लिए बहुत ही उपयोगी दस्तावेज है | Bihar Ration Card की सहायता से नागरिक सरकारी राशन की दुकान से काम कीमत पर हर महीने राशन प्राप्त करता है | बिहार में राशन कार्ड के द्वारा आप सरकार द्वारा जारी होने वाली योजनाओं का भी लाभ उठा सकते है | Bihar Ration Card परिवार के मुख्य के नाम से जारी किया जाता है, तथा बिहार राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों का नाम होता है | इसके लिए नागरिक के पास Bihar Ration Card होना ज़रूरी है | यदि आप बिहार के निवासी है, और अपने अपना राशन कार्ड बनवा लिया है, तो आप epds Bihar Ration Card Details घर बैठे-बैठे दो मिनट में देख सकते है |
epds Bihar Ration Card Details देखने के लिए नागरिक के पास अपना राशन कार्ड नंबर होना अनुवार्ये है |
निचे लिखे हुए चरणों का पालन कर आप अपने epds Bihar Ration Card Details देख सकते है |
epds Bihar Ration Card Details कैसे देखे
- epds Bihar Ration Card Details देखने के लिए आपको सबसे पहले epds.bihar.gov.in बिहार की सरकारी वेबसाइट पर विजिट करना होगा |
- अब आप वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएगे |
- होमपेज के मेनूबार में आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे |
- आपको अपनी ज़रुरतनुसार RC Details के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
- RC Details पर क्लिक करते ही आप दूसरे पेज पर चले जाएगे | आप ग्राम के निवासी हे तो Rular पर क्लिक करे |
- और शहरी निवासी हे तो Urban पर क्लिक करे |
- अब आपकी स्क्रीन पर डिस्ट्रिक्ट और रस डेट का ऑप्शन आ जाएगा |
- आपको District पर अपने जिला का चयन करे और अपना Ration Card Number दर्ज करे |
- अब आपको सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
- इस प्रकार आप अपने राशन कार्ड की डिटेल्स प्राप्त कर सकते है |
epds बिहार राशन कार्ड डिटेल्स FAQs
आवेदक का आय प्रमाणित होना चाहिए |
राशन कार्ड आवेदक का आधार कार्ड होना चाहिए |
बिहार राशन कार्ड आवेदक वर्ष से अधिक का होना चाहिए |
राशन कार्ड सूची की जांच के आप खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा कर सकते हैं |
नहीं सिर्फ बिहार के नागरिक की बिहार राशन कार्ड का आवेदन कर सकते है |