Chhattisgarh Ration Card List-छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखे

राशन कार्ड छत्तीसगढ़ राज्य में भी दूसरे राज्यों की तरह बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है | यदि आप छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी है | और आपने हाल ही में अपने CG Ration Card का आवेदन किया है | और Chhattisgarh Ration Card List में अपना नाम चेक करना चाहते है | तो आप बिलकुल सही पोर्टल पर है |

CG Ration Card

इस आर्टिकल में हमने इसको विस्तार से बताया है | तथा इमेज में सभी चरणों को दर्शाया भी है | आप यह आर्टिकल अंत तक पढ़े और अपने Chhattisgarh Ration Card List में अपना नाम चेक करे और अपने छत्तीसगढ़ राशन कार्ड से सम्बंधित जानकारी भी प्राप्त करे |

  • सबसे पहले अपने ब्राउज़र fcs.cg.gov.in में लिख कर सर्च करे |
  • वेबसाइट का चुनाव करे और वेबसाइट में विजिट में करे |
  • वेबसाइट के होम पेज पर स्थित जनभागीदारी ऑप्शन पर क्लिक करे |
Chhattisgarh Ration Card List Portal Home Page
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा |
  • आपको राशन कार्ड से सम्बंधित जानकारी के सेक्शन में स्थित राशन कार्ड हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आप अपने जिले का चुनाव करे |
Chhattisgarh Ration Card List Jila
  • अब आप अपने विकासखंड या नगरी निकाय का चुनाव करे |
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर कोटेदार के नाम और दुकान संख्या की लिस्ट खुल जाएगी |
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपके कोटेदार के अंतर्गत आने वाले सभी CG राशन कार्ड की लिस्ट खुल जाएगी |
  • अपने राशन कार्ड के प्रकार का चुनाव करे और कोटेदार के नाम के आगे लिखी हुई संख्या पर क्लिक करना होगा |
Chhattisgarh Ration Card List
  • राशन कार्ड लिस्ट में अपने नाम या राशन कार्ड नंबर की सहायता से अपना नाम लिस्ट में चेक करे |
  • लिस्ट में नाम होने पर अपने राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करे |
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपके राशन कार्ड की डिटेल्स ओपन हो जाएगी |
  • आप अपना Chhattisgarh E-Ration Card को डाउनलोड भी कर सकते है |
  • राशन कार्ड में परिवार के सदस्यों के नाम, मुख्या से सम्बन्ध, आयु और आधार की स्तिथि आदि जानकारी भी प्राप्त हो जाएगी
  • इस प्रकार आप आसानी से Chhattisgarh Ration Card List में अपना नाम जाँच सकते है |
  • इसके लिए आपको कोई शुल्क अदा नहीं करना होता है |
  • क्र.स
  • राशन कार्ड
  • मुखिया का नाम
  • पिता/पति का नाम
  • लिंग
  • राशन कार्ड का प्रकार
  • राशनकार्ड क्रमांक
  • मुखिया का नाम
  • पिता/पति का नाम
  • जाति/संवर्ग
  • कार्ड का प्रकार
  • राशनकार्ड का रंग
  • दुकान क्रमांक
  • पता
  • मुखिया के बैंक अकाउंट की जानकरी
  • बैंक अकाउंट सत्यापन की जानकरी
  • एल.पी.जी कनेक्शन की जानकरी
  • मोबाइल नंबर की जानकरी
बस्तरबीजापुरदन्तेवाड़ा
कोंडागांवसुकमाबिलासपुर
कांकेरनारायणपुरगौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही
कोरबामुंगेलीरायगढ़
जांजगीर-चांपागौरेला-पेन्ड्रा-मरवाहीबिलासपुर
बालोदकवर्धाबेमेतरा
राजनांदगांवदुर्गबलौदा बाजार
जशपुरबलरामपुररायपुर
धमतरीगरियाबंदमहासमुंद
कोरियासरगुजासुरजपुर
सक्तीमनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुरसारंगढ़-बिलाईगढ
  • खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, ब्लॉक 2, तृतीय तल, इंद्रावती भवन, अटल नगर (छ.ग.)
  • 0771-2511974, 0711-2510820
  • dirfood.cg@gov.in
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची क्या होती है?

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची में वे सभी लोग शामिल होते है जिन्हें राशन कार्ड प्राप्त करने का अधिकार है |

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट में नाम नहीं होने पर क्या करे?

यदि आपका नाम छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट में नहीं हे, तो फिर आप राशन कार्ड का आवेदन दोबारा से करे |

CG राशन कार्ड लिस्ट के बारे में जानकारी कहाँ प्राप्त करे?

आप छत्तीसगढ़ राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट पर सकते है |

Leave a Comment