Delhi Ration Card download Online -2024 डाउनलोड करने की प्रिक्रया!

राशन कार्ड सरकारी दस्तावेज है | दिल्ली राशन कार्ड राज्य सरकार द्वारा जारी किया जाता है, और इसका मुख्य उद्देश्य गरीबी रेखा के निचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को सस्ता दामों पर अनाज प्रदान किया जाता है | यदि आपका राशन कार्ड खो गया है, और आपको अपने राशन कार्ड की ज़रूरत है | अब दिल्ली के नागरिक आसानी से इंटरनेट की सहायता से दिल्ली सरकार की आधिकारिक वेबसाइट से अपना Delhi Ration Card download कर सकते है |

Delhi Ration Card download कैसे करे

  • इसके लिए आपको सबसे पहले nfs.delhigovt.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Citizen’ Corner के सेक्शन में स्तिथ Get E-Ration Card के लिंक पर क्लिक करना होगा |
Delhi Ration Card download  Home page
  • आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जायेगा |
  • आपकी अपनी राशन कार्ड की मांगी गयी डिटेल्स यहाँ भरनी होगी |
  • सभी डिटेल्स सही भरने के बाद आप Continue के ऑप्शन पर क्लिक करे |
Delhi Ration Card download  FILL Details
  • सभी जानकारी सही होने पर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा |
  • सही OTP भरे, तथा अपने परिवार के ऐसे सदस्य जिनका नाम और आधार नंबर आपके राशन कार्ड में जुड़ा है, तो ऐसे सदस्य का आधार नंबर ऐड कर डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करे |
Delhi Ration Card download fill Family Member Aadhar number
  • इस प्रकार आपके डिवाइस में दिल्ली राशन कार्ड डाउनलोड हो जायेगा |
  • आप अपने ऑनलाइन डाउनलोड किये हुए राशन कार्ड का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख सकते है और अपनी ज़रूरत को पूरा कर सकते है तथा ऑनलाइन डाउनलोड किया हुआ दिल्ली राशन कार्ड को आप किसी भी सरकारी कार्य में इस्तेमाल नहीं कर सकते |

FAQs

क्या में E-ration card से महीने में मिलने वाला राशन ले सकता हुँ?

नहीं ये सिर्फ आपकी जानकारी के लिए होता है |

क्या में उत्तर प्रदेश का नागरिक अपना दिल्ली राशन कार्ड बनवा सकता हूँ?

नहीं दिल्ली राशन कार्ड सिर्फ दिल्ली के नागरिक ही बनवा सकते है |

क्या राशन कार्ड की स्तिथि ऑनलाइन चेक हो सकती है?

हां, आप nfs.delhigovt.nic.in वेबसाइट से चेक कर सकते है |

Leave a Comment