Bihar Ration Card Download 2024-epds.bihar.gov.in

Bihar Ration Card Download: देश की बड़ी जनसंख्या बिहार राज्य के निवासी होने के कारण बिहार देश का एक अहम राज्य है | देश में सबसे ज़्यादा कम आय वाले परिवार भी बिहार में रहते है | राशन कार्ड भारत सरकार के द्वारा जारी किया गया एक दस्तावेज है | जिसकी सहायता से गरीब नागरिक हर महीने कम मुल्य पर राशन मिलता है | यदि आपका राशन कार्ड किसी कारण खो गया है, या फट गया है | और आप अपना Bihar Ration Card Download करना चाहते है |

आप इस आर्टिकल की सहायता से आप अपना EPDS Bihar Ration Card Download आसानी से कर सकते है | निम्नलिखित चरणों का पालन करके आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से आसानी से Ration Card Download Bihar कर सकते है |

Bihar Ration Card Download  RCMS Report
  • आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा |
  • जहा आपको बिहार राज्य के जिला की ड्राप डाउन लिस्ट दिख जाएगी |
Bihar Ration Card Download District
  • अपने जिले का चुनाव करना होगा और शो के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • आपकी स्क्रीन पर Rural और Urban ऑप्शन दिखायी देंगे |
  • यदि आप ग्राम निवासी हे तो Rural पर क्लिक करे |
  • और शहरी निवासी हे तो Urban पर क्लिक करे |
Bihar Ration Card Download  urban or Rural
  • अब लिस्ट में से अपने ब्लॉक के नाम पर क्लिक करे |


  • आपकी स्क्रीन पर जिले की सभी पंचायत की लिस्ट आ जाएगी |
  • आप जिस पंचायत के अंतर्गत आते हे, उसका चयन करे |
Bihar Ration Card Download Panchayat list
  • स्क्रीन पर दिख रहे ग्राम की लिस्ट में से अपने ग्राम के नाम पर क्लिक करे |
Bihar Ration Card Download village list
  • अब आप अपने राशन कार्ड नंबर की सहायता से अपना राशन कार्ड का चुनाव करे |
Ration card download
  • अपने राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करे आपकी स्क्रीन पर आपका Bihar Ration Card खुल जाएगा |
  • आप राशन कार्ड को आसानी से डाउनलोड कर के अपने करीबी जनसेवा केंद्र (CSC) से प्रिंट आउट भी निकल कर अपने पास रख सकते है |
  • राशन कार्ड में आपको आपके सभी सदस्यों का नाम, आयु , पिता का नाम , मुख्या से संबंध आदि जानकारी आपको दिखाई देंगी |
क्या मैं अपना बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकता हूँ?

हां, बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन बिहार राज्य खाद्य और नागरिक आपूर्ति निगम की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।

बिहार राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक पोर्टल क्या है?

http://epds.bihar.gov.in/

क्या मैं अपने मोबाइल फोन से बिहार राशन कार्ड डाउनलोड कर सकता हूँ?

हां, आप अपने मोबाइल फोन से इंटरनेट कनेक्शन की सहायता से बिहार राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है |

क्या बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए कोई शुल्क होता है?

बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करना मुफ्त होता है |

क्या मैं अपने बिहार राशन कार्ड आवेदन के स्टेटस को ऑनलाइन चेक कर सकता हूँ?

epds.bihar.gov.in/ वेबसाइट के माध्यम से आप अपने बिहार राशन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है |

Leave a Comment