बिहार सरकार द्वारा हाल ही EPDS Bihar में को जारी किया गया है। यह एक पोर्टल है। इस नई प्रणाली की मदद से राज्य के नागरिकों को राशन कार्ड संबंधित सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि किसी भी नागरिक को अपने राशन कार्ड संबंधित सेवाओं का लाभ लेने हेतु बार बार किसी भी सरकारी कार्यालय जाने की आवश्यकता न पड़े।
राज्य सरकार की इस नई प्रणाली के कारण फ्रॉड होने के चांस नहीं होंगे। आप इस ईपीडीएस बिहार के माध्यम से Ration Card List, RCMS Report,Stock Register एवं FPS Status को आसानी से चेक कर सकते है। चलिए आगे बढ़ते हुए EPDS Bihar Portal से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करते है।
EPDS Bihar Ration Card
भारत सरकार द्वारा “Ration card” चलाया गया एक ऐसा दस्तावेज़ है। जिसके माध्यम से देश के हर आम आदमी को कम दाम पर आनाज उपलब्ध कराए जाते है। ताकि सभी आर्थिक रूप से कमज़ोर नागरिकों को भर पेट खाना मिल सकें। राशन कार्ड के माध्यम से नागरिकों को दाल, चीनी, चावल, तेल आदि दिया जाता है।
भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए समय- समय पर राशन कार्ड सम्बंधित जानकारी साँझा करती रहती है जैसे- राशन कार्ड हेतु आवेदन, लिस्ट कैसे चेक करें, राशन कार्ड में नाम चड़वाने की प्रक्रिया आदि। फिलहाल बिहार सरकार द्वारा EPDS Bihar 2024 को जारी किया गया है। जिसके माध्यम से राज्य के नागरिक राशन कार्ड सम्बंधित सेवाओं का लाभ ले पाएंगे। भारत सरकार द्वारा जारी किए गए राशन कार्ड के कारण ही कितने लोग भर पेट खाना खाके सोते है।
Documents Required
- आधार कार्ड (परिवार के सभी सदस्यों का )
- निवास प्रमाण पत्र (परिवार के सभी सदस्यों का )
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- परिवार के मुख्या की बैंक खाता पासबुक
- मोबाइल नंबर
- परिवार का सामूहिक फोटो
Eligibility Criteria
- इच्छुक उमीदवार बिहार का निवासी होना चाहिए।
- किसी भी आवेदक के पास पहले से राशन कार्ड नहीं होना चाहिए।
- इच्छुक आवेदककर्ता के परिवार की आय, आकार और सामाजिक-आर्थिक स्थितियों के लिए राज्य सरकार की पात्रता मानदंडों को पूरा करता होना चाहिए।
Bihar Ration Card List
- सबसे पहले आपको epds.bihar.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर होमपेज खुल जाएगा।
- इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर स्तिथ RCMS के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब आपकी स्क्रीन पर एक ड्राप डाउन मेनू खुल जाएगा जिसमे से आपको “RCMS Report” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको जिले का चयन करके नीचे स्थित “Show” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आप Rural या Urban का चयन करना होगा। (ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रूरल (Rural) और शहरी या नगरीय क्षेत्रों के लिए अर्बन (Urban) का प्रयोग करते हैं)
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपके क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉक की लिस्ट खुल जाएगी अपने ब्लॉक के नाम पर क्लिक करे
- अब अपनी पंचायत का चयन करे और पंचायत के नाम पर क्लिक करे
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर ग्राम की लिस्ट आ जाएगी अपने ग्राम के नाम पर क्लिक करे
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर EPDS Bihar Ration card List प्रदर्शित हो जाएगी।
Bihar Ration Card Download Pdf
- सर्वप्रथम आपको epds.bihar.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर होमपेज खुल जाएगा।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर आपको “RCMS” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आप अपने ज़िले पर क्लिक कर कैटेगरी के हिसाब से राशन कार्ड की संख्या दिखेगी। जिसके बाद आप शहरी या ग्रामीण विकल्प चुनेगे।
- उसके बाद आपको क्रमशः ब्लॉक, पंचायत और ग्राम या गाँव का चयन करना होगा।
- आपको अपने ब्लॉक पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आप पंचायत का चयन करने के बाद अपने गांव पर क्लिक करेंगे।
- अब आपकी स्क्रीन पर एक पेज खुलेगा। जिसमे से आप अपनी (उचित मूल्य दुकान) का चयन करेंगे।
- एफ़पीएस के अंतर्गत राशन कार्डों की सूची दिखाई देगी।
- अपने राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करे अब आपकी स्क्रीन पर आपका EPDS Bihar Ration Card Download हो जाएगा
- इस प्रकार आपका राशन कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।
Bihar Ration Card Online Apply
यदि आप राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है। तो दो तरीको से आवेदन कर सकते है एक ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन। नीचे हमने आपको बताया की आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जो इस प्रकार है:-
- सबसे पहले आपको www.rconline.bihar.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर होमपेज खुल जाएगा।
- अब वेबसाइट होमपेज पर आप “Apply RC Online” बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब Meri Pechaan पोर्टल के जरिए Sign In करें या अगर आपका अकाउंट पहले से नहीं है, रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करेंगे।
- आप CSC या Digilocker के जरिए Sign In कर सकते हैं।
- इसके बाद आप “Apply” पर क्लिक कर उप मेन्यु Rural (ग्रामीण ) और Urban (शहरी) के रूप में किसी एक का चयन करना होगा।
- क्लिक करने के बाद अब स्क्रीन पर राशन कार्ड का फॉर्म खुल जाएगा।
- इसमें आप अपना नाम, पिता का नाम, लिंग, जन्मतिथि, पूरा पता, वैवाहिक स्थिति, जाति का विवरण, आय का विवरण , बैंक का विवरण,विकलांगता, मोबाइल नंबर, आधार संख्या, इत्यादि को दर्ज कर “Submit” के बटन पर क्लिक करेंगे
- अब आपको अपने परिवार के सदस्यों के नाम, पिता या पति का नाम, उम्र, आधार नंबर इत्यादि को दर्ज करके दिए गए “Add Member” पर क्लिक करके बारी – बारी जोड़ना होगा।
- उसके बाद आवेदन फॉर्म में आवेदक की फोटो, बैंक पासबुक की छायाप्रति, आवासीय प्रमाण पत्र की छायाप्रति, सम्पूर्ण परिवार की एक फोटोग्राफी, आवेदक का हस्ताक्षर आदि को अपलोड करना होगा।
- अब नीचे दिए गए “सबमिट” बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने आपकी आवेदन क्रमांक संख्या आ जाएगी। आप उसे सेव करके रख सकते हैं।
- इस तरह आप बिहार राशन कार्ड Online Apply कर सकते है।
Bihar Ration Card Offline Apply
यदि आप अपने राशन कार्ड हेतु ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करना होगा। जो यूँ है:-
- इसके लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने फॉर्म को डाउनलोड कर लेना होगा।
- अब फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद आपको सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज कर देना होगा।
- सभी जानकारी भरने सभी दस्तावेज़ों को फॉर्म के साथ अटैच कर देंगे।
- अंत में आप अपने फॉर्म को सम्बंधित कार्यालय में जाकर जमा कर देंगे यह प्रक्रिया आप जन सेवा केंद्र के माध्यम से भी पूरी कर सकते है।
Bihar Ration Card Details
- बिहार राशन कार्ड डिटेल्स देखने के लिए सबसे पहले बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे।
- इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर स्तिथ RC Details के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब अपने क्षेत्र के हिसाब से अर्बन या रूलर का चयन करे।(ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रूरल (Rural) और शहरी या नगरीय क्षेत्रों के लिए अर्बन (Urban) का प्रयोग करते हैं)
- अब District की ड्राप डाउन लिस्ट में से अपने जिले के नाम पर क्लिक करे।
- इसके बाद अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करे और सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आप स्क्रीन पर अपने राशन कार्ड की सभी डिटेल्स देख सकते है।
बिहार राशन कार्ड डिटेल्स चेक करने पर जानकारी प्राप्त होती है
- Sl No.
- MemberId
- Member Name
- Father / Husband Name
- Gender
- Age
- Aadhar No.
- Status
Bihar Ration Card Application Status
- जब आप rcms.bihar.gov.in वेबसाइट पर पहुंचेंगे।
- आपको वेबसाइट के होमपेज पर बायीं ओर स्थित “Application Status” का विकल्प दिखाई देगा।
- जिस पर आप क्लिक करेंगे इसके बाद फिर से एक से एक नया पेज खुल जाएगा।
- जिसमे आपको अपना जिला एवं अनुमंडल चुनकर RTPS संख्या दर्ज कर “Show” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
Contact Details
- Address:- Old Secretariat, Patna, Bihar
- Tollfree NO.:- 1800-3456-194
- E-Mail:- foodbihar@gmail.com
Direct Link
Ration Card Apply | Click Here |
Ration Card Application Status | Click Here |
FPS Management System | Click Here |
Ration Card Details | Click Here |