Rajasthan Ration Card 2024 List, Status-food.rajasthan.gov.in

Rajasthan Ration Card: राशन कार्ड सरकार द्वारा जारी किया गया एक अहम दस्तावेज है | Rajasthan Ration Card को जारी करने का मुख्य कारण देश के गरीब परिवारों की सहायता करना है | राशन कार्ड के द्वारा गरीब परिवार को हर महीने कम दामों पर राशन जैसे -गेहूं ,चावल ,तेल ,नमक आदि सरकार द्वारा दिया जाता है | इसके लिए नागरिक का नाम Rajasthan Ration Card List में होना ज़रूरी है | तथा राजस्थान सरकार समय समय पर इसको अपडेट करती रहती है |

यदि आपने नया राशन कार्ड बनवाया हे, और आप अपना नाम Rajasthan Ration Card List, Status में चेक करना चाहते हे, तो आप बिलकुल सही जगह हे | हम इस आर्टिकल में Rajasthan Ration Card List, Status में अपना नाम घर बैठे बैठे चेक करने की जानकारी साझा करेंगे |

Rajasthan Ration Card Post Information

लेख का नामराजस्थान राशन कार्ड लिस्ट, स्टेटस
राज्यराजस्थान
विभाग का नामखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान
लाभार्थीराजस्थान राज्य के नागरिक
आधिकारिक वेबसाइटhttp://food.rajasthan.gov.in
टोल फ्री नंबर1800-345-5505

  • सबसे पहले राजस्थान सरकार खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के पोर्टल पर विजिट करे |
    पोर्टल के होम पेज पर स्क्रीन निचे स्क्रॉल करने पर महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें के सेक्शन में स्तिथ
  • Ration Card के ऑप्शन पर क्लिक करे |
    अब आपकी स्क्रीन पर एक मेनूबार खुल जाएगा, मेनूबार में से आपको जिले वार राशन कार्ड विवरण के विकल्प का चुनाव करे |
Rajasthan Ration Card List  homepage
  • अपने जिले और रूरल या अर्बन जिस क्षेत्र के भी आप निवासी हो उसका चयन करे |
  • जैसे में ग्रामीण निवासी हु, तो में रूरल पर क्लिक करुगा |
Rajasthan Ration Card List  District
  • आपको अपने ब्लॉक, ग्राम पंचायत, गाँव का चयन करना होगा |
  • आपकी स्क्रीन पर आपके गांव के सभी राशन डीलर के नाम दिख जाएगे |
  • अपने डीलर के नाम पर क्लिक करे |
Rajasthan Ration Card List  FPs Name
  • अब आपके सामने राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट खुल जाएगी आप अपना नाम और राशन कार्ड नंबर लिस्ट में चेक कर सकते है |
  • इस प्रकार आप आसानी से अपना नाम Rajasthan Ration Card List में कर सकते है |

राजस्थान राशन कार्ड स्टेटस जांचने की प्रिक्रया

यदि आपने हाल ही में राजस्थान राशन कार्ड का आवेदन किया है | और आप आवेदन किये हुए राशन कार्ड की स्तिथि ऑनलाइन चेक करना चाहते है | तो आप निम्नलिखित सभी चरणों का पालन करे और आसानी से घर बैठे बैठे मोबाइल पर राजस्थान राशन कार्ड का स्टेटस देखे |

  • सबसे पहले खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग food.rajasthan.gov.in पोर्टल पर विजिट करे |
  • पोर्टल के होमपेज पर महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें के सेक्शन में स्तिथ राशन कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करे |
  • राशन कार्ड पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर एक ड्राप डाउन लिस्ट खुल जाएगी |
  • ड्राप डाउन लिस्ट में से Ration Card Application Status के लिंक पर क्लिक करे |

  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा |
  • अब आप अपना फॉर्म नंबर दर्ज करे और Check Status के ऑप्शन पर क्लिक करे |

  • इस प्रकार आप अपने राजस्थान राशन कार्ड आवेदन की स्तिथि जाँच सकते है |

राजस्थान राशन कार्ड आवेदन के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बिजली का बिल
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पानी का बिल
  • सभी सदस्यों के आधार कार्ड की कॉपी
  • आय प्रमाण पत्र
  • परिवार के नाबालिग सदस्यों के लिए जन्म प्रमाण पत्र |
  • आवेदक और परिवार के अन्य सदस्यों की पासपोर्ट साइज फोटो |

राशन कार्ड के लिए पात्रता

  • आवेदक का नाम किसी और राशन कार्ड में नहीं होना चाहिए |
  • आवेदक राजस्थान का निवासी होना चाहिए |
  • आवेदक की आयु 18 साल से ऊपर होनी चाहिए |

राजस्थान राशन कार्ड के प्रकार

बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) राशन कार्ड: यह राशन कार्ड उन परिवारों को जारी किया जाता है | जो गरीबी रेखा से नीचे आते है | बीपीएल राशन कार्ड धारकों सरकार द्वारा निर्धारित कीमत पर अनाज, गेहूं, चावल, तेल चीनी प्राप्त कर सकते है |

एपीएल (गरीबी रेखा से ऊपर) राशन कार्ड: यह राशन कार्ड ऐसे परिवारों का जारी किया जाता है | जिनकी आय गरीबी रेखा से ऊपर होती है | एपीएल कार्ड धारक बाजार दरों से कुछ कम कीमत पर खाद्य पदार्थ खरीद सकते है | लेकिन इन्हें बीपीएल राशन कार्ड के मुकाबले कम सब्सिडी मिलती है |

अंत्योदय अन्न योजना (AAY) राशन कार्ड: यह राशन कार्ड उन परिवारों के लिए जारी किया जाता है | जो आर्थिक रूप से सबसे कमजोर वर्ग में आते है | अंत्योदय अन्न योजना के अंतर्गत आने वाले परिवारों को सस्ती दरों पर खाद्य पदार्थ प्रदान किए जाते है | यह योजना गरीब परिवारों के लिए बनाई गई है |

राजस्थान राशन कार्ड सूची में नाम नहीं होने पर क्या करें?

करीबी खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति कार्यालय में संपर्क करें।
और अपने आवेदन की स्थिति जानें।

राजस्थान राशन कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन कैसे देखे?

राजस्थान विभाग की आधिकारिक वेबसाइट food.rajasthan.gov.in पर जाएं।
“राशन कार्ड स्थिति” ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना आवेदन संख्या दर्ज करें।

राजस्थान में राशन कार्ड के प्रकार क्या हैं?

एपीएल (APL – Above Poverty Line)
बीपीएल (BPL – Below Poverty Line)
एएवाई (AAY – Antyodaya Anna Yojana)

Leave a Comment