दिल्ली राज्य में राशन कार्ड सभी नागरिको के लिए जारी किया गया बहुत ज़रूरी दस्तावेज है, तथा राज्य के ऐसे परिवार जो गरीबी रेखा के निचे अपना जीवन यापन कर रहे है, तो ऐसे परिवारों को राशन कार्ड के द्वारा हर महीने बहुत सस्ते दामों पर राशन दिया जाता है | Delhi Ration Card को नागरिक अपनी आई डी के रूप में इस्तेमाल कर सकता है | इसलिए राशन कार्ड का होना हर नागरिक के लिए ज़रूरी है | राज्य के जिन लोगो के पास राशन कार्ड नहीं है |
Delhi Ration Card
वह अपना राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करना चाहते है, तो अब दिल्ली के निवासी बहुत ही आसानी से अपना राशन कार्ड का आवेदन कर सकते है | हम आपको अपने इस आर्टिकल के ज़रिये से Delhi Ration Card से जुडी सभी सभी जानकारी प्रदान करने जा रहे है | इस आर्टिकल को पूरा पढ़े |
अब आपकी स्क्रीन पर ड्राप डाउन लिस्ट आ जाएगी | आपको Food & Supply के विकल्प का चयन करना होगा |
अब आपकी स्क्रीन पर Delhi Ration Card से सम्बंधित फॉर्म की लिस्ट खुल जाएगी |
आप दूसरे नंबर के फॉर्म Issuance of AAY/Priority Household Card ऑप्शन पर क्लिक करे |
यदि आपने इस पोर्टल पर पहले से ही रजिस्टर कर रखा हे, तो आप अपना यूजर नाम, पासवर्ड और कॅप्टचा को भर कर लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करे |
यदि आप इस पोर्टल पर रजिस्टर नहीं हे, तो निचे दिए गए Register के ऑप्शन पर क्लिक करे |
लॉगिन करने के बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा |
फॉर्म में सभी जानकारी को सही सही भरे और मांगे गए ज़रूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करे |
फॉर्म को पूरा भरने के बाद Continue के ऑप्शन पर क्लिक करे |
इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा |
सही OTP को भर कर सबमिट के विकल्प का चुनाव करे |
इसके बाद आपकी स्कीन पर आवेदन राशन कार्ड की स्लिप शो हो जाएगी |
स्लिप में आपको Application Number प्राप्त हो जाएगा | जिसको आप अपने पास सुरक्षित लिख कर रखे |
उपरोक्त सभी चरण सही सही होने पर Delhi Ration Card आवेदन पूरा हो जाएगा |
Delhi Ration Card आवेदन क लिए ज़रूरी दस्तावेज!
आवेदन दिल्ली का स्थायी निवासी होना चाहिए |
आवेदन का आधार कार्ड |
पेन कार्ड |
बैंक अकाउंट पासबुक |
आय प्रमाण पत्र |
मोबाइल नंबर |
पासपोर्ट साइज फोटो |
दिल्ली राशन कार्ड के प्रकार
APL Ration Card – यह राशन राज्य के ऐसे परिवारों के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी किये जाता है जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन कर रहे है और जिनकी वार्षिक आय एक लाख रूपये से कम है । ऐसे परिवार को एपीएल राशन कार्ड जारी किया जाता है | BPL Ration Card – यह राशन कार्ड राज्य के ऐसे परिवारों के लिए जारी किया जाता है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे है और जिनकी वार्षिक आय दस हज़ार रूपये से कम है ऐसे परिवारों का सरकार द्वारा बीपीएल राशन कार्ड जारी किया जाता है | AAY Ration card –यह राशन कार्ड राज्य के ऐसे परिवारों के लिए जारी किये गए है जो बहुत ही ज़्यादा गरीब है और जिनकी आय का कोई साधन नहीं है । उन्हें AAY Ration Card प्रदान किया जाता है |
Delhi Ration Card Helpline Number
दिल्ली राशन कार्ड आवेदन करने में कोई समस्या हो रही है, तो उनके लिए राज्य सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है | वेबसाइट – https://nfs.delhigovt.nic.in हेल्पलाइन नंबर – 1800 – 11 – 0841 Official Email id: cfood@nic.in
FAQs
Delhi Ration Card की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
nfs.delhigovt.nic.in
क्या में अपने Delhi Ration Card का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकता हु
जी, हां आप nfs.delhigovt.nic.in वेबसाइट पर हक कर सकते है |
मेरा नाम दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट में नहीं हे, तो मुझे क्या करना चाहिए?
अपने करीबी राशन कार्ड ऑफिस में जाकर पूछताछ कर सकते है |
MP Ration Card List: राशन कार्ड को भारत देश के सभी नागरिको के लिए बहुत ही ज़्यादा महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है। राशन कार्ड के द्वारा नागरिक बहुत ही काम कीमत पर जीवन यापन करने के लिए ज़रूरी खाद्य प्राप्त कर सकता है, और राशन कार्ड नागरिक की पहचान प्रमाण पत्र के लिए भी उपयोग होने वाला बहुत ही ज़रूरी दस्तावेज है। मध्य प्रदेश राशन कार्ड के द्वारा राज्य के गरीब परिवारों को सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा प्रदान की जाती है। सरकार द्वारा सब्सिडी कीमत पर राशन प्राप्त करने के लिए नागरिक का नाम राशन कार्ड लिस्ट में नाम होना ज़रूरी होता है। यदि आपका नाम राशन कार्ड लिस्ट में नहीं है, तो आप सब्सिडी कीमत पर मिलने वाला राशन प्राप्त नहीं कर सकते है।
MP Ration Card List
सरकार द्वारा मध्य प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट जारी की जाती है। अब नागरिक को APL/BPL MP Ration Card List में अपना नाम चेक करने के लिए कही भी जाने की ज़रुरत नही है। अब नागरिक आसानी से अपने मोबाइल पर इंटरनेट की सहायता से आधिकारिक वेबसाइट csmsmpscsc.mp.gov.in पर जाकर सुचि की जाँच कर सकते है। मध्य प्रदेश राशन कार्ड सुचि डाउनलोड करने की पूर्ण प्रिक्रया हमने इस आर्टिकल में विस्तार से बताई है। यदि आप भी MP Ration Card List चेक करना चाहते है, तो ये आर्टिकल अंत तक पढ़े और अपनी समस्या का समाधान करे।
MP Ration Card List 2025
यदि आपने नए मध्य प्रदेश राशन कार्ड का आवेदन किया है, या पुराने राशन कार्ड की KYC की प्रिक्रया को पूरा कर दिया है। तो अब आपका नाम मध्य प्रदेश राशन कार्ड सुचि में आ जाएगा। राशन कार्ड सूचि में अपना नाम चेक करने के लिए नागरिक को सरकारी राशन की दुकान या खाद्य विभाग के कार्यालय में जाने की ज़रूरत नहीं होती है। अब नागरिक कही से भी बैठे बैठे MP Ration Card List ऑनलाइन देख सकता है। इससे नागरिक और सरकार दोनों के ही समय की बचत हो जाती है।
Delhi Ration card Member Add/Remove: राशन कार्ड बहुत ही ज़रूरी सरकार द्वारा जारी किया गया एक दस्तावेज है | राशन कार्ड के द्वारा धारक बहुत कम मुल्य पर हर महीने यूनिट के आधार पर राशन प्राप्त करता है | राशन कार्ड में यूनिट को सदस्यों की संख्या के रूप में माना जाता है | राशन कार्ड परिवार के मुख्या के नाम से जारी किया जाता है | Delhi Ration Card को परिवार के सभी सदस्य अपनी ID प्रूफ के रूप में इस्तेमाल कर सकते है |
इस कारण राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों का नाम होना ज़रूरी होता है | यदि किसी को अपने नये राशन कार्ड का आवेदन करना होता है, तो उसको अपना नाम पुराने राशन कार्ड से हटवाना होता है | इस आर्टिकल में हम यही जानकारी साझा करेंगे की कैसे अपना नाम Delhi Ration card Member Add/Remove करे | निन्मलिखित चरणों को पढ़ कर आप अपने Delhi Ration card Member Add/Remove कर सकते है |
UP Ration Card Remove Member: राशन कार्ड से नाम हटवाने के बहुत सारे कारण होते है | यदि आपने हाल ही में नया राशन कार्ड बनवाया है | और गलती से आपके राशन कार्ड में सदस्यों की लिस्ट में परिवार के सदस्यों के अलावा किसी और का नाम आ जाता है तो आपको उस को UP Ration Card Remove Member करना पड़ेगा |
आपका नाम पुराने राशन कार्ड में है | यदि आपकी शादी हो गयी है | तो आप अपना नया राशन कार्ड बनवाना चाहते हे | UP Ration Card Remove Member का ये भी मुख्य कारण होता हे | या परिवार में से जिसका नाम राशन कार्ड में होता है | उसका मृतक होन भी राशन कार्ड से नाम हटवाने का कारण होता है |
राशन कार्ड से सदस्य का नाम हटाने के कारण
शादी होना
डुप्लीकेट नाम
परिवार का विभाजन
मृतक
विस्थपित
Ration Card Remove Member कैसे करे!
सबसे पहले आपको अपने राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होता है |
उत्तर प्रदेश में कैसे राशन कार्ड से सदस्य का नाम हटाए उसको बतायेगे |
इसके लिए आपको उo प्र o खाद्य एवं रसद विभाग के पोर्टल पर जाना होगा |
अब आपकी स्क्रीन पर दिख रहे डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
अब आपकी स्क्रीन पर कुछ फॉर्म दिखाई देंगे |
आपको उसमे से यूनिट डिलीशन फार्म पर क्लिक करना होगा |
आपकी स्क्रीन पर राशन कार्ड से मेंबर का नाम डिलीट करने वाला फॉर्म खुल जाएगा |
आपको उस फॉर्म को भर कर अपने करीबी ऑनलाइन सेवा केंद्र पर जमा कर दे |
कुछ दिन बाद आपके राशन कार्ड से नाम डिलीट हो जाएगा |
UP Ration Card Remove Member फॉर्म में निन्मलिखित जानकारी भरनी होती है!
आवेदक / राशन कार्ड धारक का नाम
राशन कार्ड क्रमांक
आवेदक का मोबाइल नंबर
डिलीशन का कारण
जिला
ब्लॉक / निकाय
ग्राम पंचायत / नगर श्रेत्र का नाम
उचित दर विक्रेता का नाम
आपको अपने राशन कार्ड में नाम चेक करना चाहते है | आपने UP Ration Card Remove Member करवाया था | तो आप लिंक की सहायता से कर सकते है |
Ration Card Status UP: राशन कार्ड नागरिक के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया गया बहुत ही महत्पूर्ण दस्तावेज है | किसी भी सरकारी दस्तावेज को बनवाने के लिए राशन कार्ड को निवास प्रमाण पत्र के रूप में प्रयोग कर सकते है | यदि किसी नागरिक पास उसका राशन कार्ड नहीं है | और वह राशन कार्ड बनवाने के योग्य है | तो ऐसे नागरिक अपने राशन कार्ड का आवेदन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से कर सकते है |
यदि अपने उत्तर प्रदेश राज्य में राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है तो आप आवेदन किये हुए Check घर बैठे कर सकते है | निम्नलिखित चरणों का पालन कर के आप Ration Card Status UP CheckOnline करने की प्रिक्रया समझ सकते है |
UP Ration Card Status Check Online2024
आप राशन कार्ड के आवेदन की जानकारी ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट fcs.up.gov.in के द्वारा चेक कर सकते है |
UP Ration Card Status Check करने के लिए सबसे पहले आपको fcs.up.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा |
आपको महत्वपूर्ण लिंक के निचे दिए गए विकल्प में से Ration Card Application Status का चयन करना होगा |
राशन कार्ड आवेदन की स्थिति पर क्लिक करेंगे |
आप दूसरे पेज पर चले जाएगे | स्क्रीन पर आपके सामने राशन कार्ड नंबर और कैप्चा भरने का ऑप्शन आएगा |
सही जानकारी भरने के बाद रेजिस्टर्ड मोबाइल नो. पर एक O.T.P जाएगा |
सही O.T.P भरने के बाद आप अपने राशन कार्ड की जानकारी प्रपात कर सकते है |
वेबसाइट के माध्यम से आप सिर्फ 2021 के उपरान्त किये गए आवेदन का Status ही देख सकते है |
इस प्रकार आप अपने आवेदन किये हुए UP Ration Card Status Check Online कर सकते है | हाल ही में आवेदन किये हुए Ration Card अपडेट होने में कुछ समय लगता है | जिस कारण धारक का नाम लिस्ट में नहीं दिखता आपका नाम लिस्ट अपडेट में नहीं हुआ है, तो फिर आपको कुछ दिन इंतज़ार करना होगा | इंतज़ार करने के बाद भी आपका नाम लिस्ट में नहीं है, तो फिर आप अपने तहसील के राशन वितरण कार्यालय में जाकर अपने UP Ration Card Application Status की जानकारी प्राप्त कर सकते है |
Ration Card Haryana List: जैसा की हम सब जानते है | राशन कार्ड सरकार द्वारा जारी किया गया एक बहुत ही ज़्यादा उपयोगी दस्तावेज है | HR Ration Card की सहायता से हरयाणा राज्य के गरीब परिवार बहुत ही कम कीमत पर सरकार द्वारा जारी की गयी सरकारी राशन की दुकान (कोटेदार) से गेहू,चावल,तेल नमक आदि चीज़े प्राप्त कर सकते है | कोटेदार की दुकान से राशन प्राप्त करने के लिए नागरिक का नाम HR Ration Card List में होना ज़रूरी है |
Haryana Ration Card List में नाम होने पर ही नागरिक सरकारी राशन की दुकान से राशन प्राप्त कर सकता है | यदि आप भी अपना नाम HR Ration Card List में चेक करना चहते है | तो आप बिलकुल सही जगह है, इस आर्टिकल में हमने इसका विस्तार से बताया है, की कैसे कोई भी नागरिक आसानी से अपना नाम हरयाणा राशन कार्ड लिस्ट में चेक कर सकता है |
आज हम इस आर्टिकल में Haryana Ration Card List में अपना नाम कैसे चेक करे | इसकी आसान जानकारी सांझा करेंगे यदि आपने नए राशन कार्ड का आवेदन किया है | और आप अपना नाम HR Ration Card List में चेक करना चाहते है | तो आप ये आर्टिकल अंत तक पढ़े और अपनी समस्या का समाधान करे Haryana Ration Card List में नाम जांचने की प्रिक्रया निम्नलिखित है |
हरयाणा राशन कार्ड के फायदे
राशन कार्ड के द्वारा नागरिक बहुत ही कम कीमत पर सरकारी राशन की दुकान (कोटेदार) से प्रतिमाह खाने की चीज़े जैसे गेहूं, चावल, नमक, दाल चीनी ,तेल आदि प्राप्त कर सकते है |
राशन कार्ड को नागरिक अपनी पहचान प्रमाण पत्र के रूप में भी इस्तेमाल कर सकता है |
राशन कार्ड के द्वारा नागरिक सरकारी योजनाओं का भी लाभ प्राप्त कर सकता है |
प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिक के पास राशन कार्ड का होना अनुवार्ये होता है |
राशन कार्ड के द्वारा गरीब परिवारों के बच्चो को शिक्षा में आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है |
हरयाणा राशन कार्ड के प्रकार
BPL Ration Card : ऐसे परिवार जो गरीबी रेखा के निचे अपना जीवन व्यतीत करते है | और ऐसे परिवारों की आय एक लाख 80 हज़ार से कम से होती है | ऐसे परिवारों का BPL राशन कार्ड जारी किया जाता है |
APL: ऐसे परिवार जो गरीबी रेखा से ऊपर अपना जीवन यापन करते है | उन परिवारों का APL राशन कार्ड जारी किया जाता है | तथा APL राशन कार्ड धारोको की सालाना आय एक लाख अस्सी हज़ार से ज़्यादा होती है |
अंत्योदय राशन कार्ड: यह राशन कार्ड ऐसे परिवारों का जारी किया जाता जो आर्थिक रूप से बहुत ही ज़्यादा कमज़ोर होते है |
Ration Card Apply Online 2024 – हरयाणा राशन कार्ड आवेदन करने के लिए निम्लिखित योग्यता का होना आवश्यक है!
हरयाणा राशन कार्ड आवेदन करने के लिए नागरिक को हरयाणा राज्य का मूल निवासी होना चाहिए |
हरयाणा राशन कार्ड आवेदन करने के लिए नागरिक की आयु 18 वर्ष से अधिक होना अनुवार्ये है |
राशन कार्ड आवेदक का पहले किसी दूसरे राज्य में किसी भी राशन कार्ड में नाम नहीं होना चाहिए |
आवेदक का पहले कोई राशन कार्ड नहीं बना होना चाहिए |
हरियाणा राशन कार्ड सिर्फ गरीब परिवारो का बनाया जाता है |
हरयाणा राशन कार्ड आवेदन करने के लिए ज़रूरी दस्तावेज है!
आधार कार्ड
पैन कार्ड
निवास प्रमाणपत्र
जाति प्रमाणपत्र
जन्म प्रमाणपत्र
आय प्रमाणपत्र
बैंक खाता पासबुक
विवाह प्रमाणपत्र
दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
तीन पासपोर्ट साइज फोटो
मोबाइल नंबर
मतदाता पहचानपत्र
Haryana Ration Card List Check Online (हरयाणा राशन लिस्ट जाँच करने की प्रिक्रया)
Haryana Ration Card List जांचने के लिए सबसे पहले अपने ब्राउज़र में epds.haryanafood.gov.in लिख कर सर्च करे
वेबसाइट का चयन करे और वेबसाइट में विजिट करे या डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करे |
मेनूबार सेक्शन में स्तिथ Report के मेनू पर क्लिक करे |
इसके बाद आपकी स्क्रीन पर हरयाणा राज्य के सभी जिलों की सूचि खुल जाएगी |
जिलों की सूचि में से अपने जिले के नाम पर क्लिक करे |
इसके बाद अपने ब्लॉक के नाम का चुनाव करे |
अब आपके ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम की लिस्ट खुल जाएगी | अपने ग्राम के नाम पर क्लिक करे |
इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपके ग्राम के सभी राशन कार्ड धारको की हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2024 खुल जाएगी |
Haryana Ration Card List में अपने राशन कार्ड नंबर और परिवार के मुख्या के नाम की सहायता से अपना नाम हरयाणा राशन कार्ड लिस्ट में चेक कर सकते है |
उपरोक्त सभी चरणों का पालन करके आप आसानी से घर बैठे-बैठे बिना किसी की सहयता लिया अपना नाम Haryana Ration Card List में जाँच सकते है | और सरकारी राशन की दुकान (कोटेदार) से राशन प्राप्त कर सकते है |
हरयाणा राशन कार्ड लिस्ट में निम्नलिखित जानकारी प्राप्त होती है!
Gujarat Ration Card: गुजरात राज्य में भी राशन कार्ड महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में काम करता है | राशन कार्ड के ज़रिये गुजरात में भी कम आय वाले परिवार बहुत काम कीमत पर प्रतिमाह राशन प्राप्त कर सकते है | जिसके लिए नागरिक का नाम Gujarat Ration Card List में होना ज़रूरी है | गुजरात सरकार द्वारा जारी की गयी कुछ योजनाओ का लाभ उठाने में गुजरातराशन कार्ड को आवश्यक दस्तावेज माना जाता है |
यदि आप Gujarat Ration Card से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते है | तो आप बिलकुल सही पोर्टल पर है | इस आर्टिकल में विस्तार से बताया हे, की कैसे आप घर बैठे पांच मिनट में Gujarat Ration Card List, जिलावार लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक कर सकते है | आप यह आर्टिकल अंत तक पढ़े और अपनी समस्या का समाधान प्राप्त करे |
Ration Card List Gujarat Online 2025
गुजरात खाद विभाग ने Gujarat Ration Card धारोको की समस्या को देखते हुए Ration Card OnlineGujarat पोर्टल का आरम्भ किया है | पहले समय में ऑनलाइन पोर्टल न होने के कारण नागरिक को किसी भी समस्या के समाधान के लिए अपने कोटेदार या गुजरात राशन कार्ड कार्यालय में जाना पढता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है |
नागरिक अपनी समस्या का समाधान अब ऑनलाइन पोर्टल की सहायता से प्राप्त कर सकता है | यदि आपने नये Gujarat Ration Card का आवेदन किया है | और आप Ration Card Online Check Gujarat List में अपना नाम चेक करना चाहते है | तो आप निम्नलिखित चरणों को समझ कर बिना किसी की सहायता लिए अपना नाम Gujarat Ration Card List में देख सकते है |
सबसे पहले अपने सर्च ब्राउज़र में nfsa.gov.in वेबसाइट को सर्च करे या डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करे |
वेबसाइट का चयन करे और वेबसाइट में विजिट करे |
होमपेज पर आपको मेनूबार में स्तिथ राशन कार्ड मेनू पर क्लिक करे |
इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक ड्राप डाउन मेनूबार खुल जाएगा |
ड्राप डाउन मेनू बार में Ration Card Details on State Portal के लिंक पर क्लिक करे |
इसके बाद आप गुजरात राज्य के नाम पर क्लिक करे |
अब आप गुजरात सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएगे |
अब आप स्क्रीन पर दिए गए ऑप्शन में Year, Month और कॅप्टचा को दर्ज करे |
इसके बाद Go के ऑप्शन पर क्लिक करे |
अब आपकी स्क्रीन पर गुजरात राज्य के सभी जिलों की सूचि खुल जाएगी |
सूचि में से अपने जिले के नाम पर क्लिक करे |
इसके बाद अपने ब्लॉक का चयन करे |
अब आपकी स्क्रीन पर एरिया नाम लिस्ट खुल जाएगी
अपने एरिया के नाम के सामने अपने राशन कार्ड के प्रकार (BPL, AAY, APL) का चुनाव करे
राशन कार्ड नंबर के निचे क्लिक करे |
इसके बाद आपकी स्क्रीन पर Gujarat Ration Card List खुल जाएगी |
लिस्ट में राशन कार्ड नंबर या परिवार के मुख्या के नाम की सहयता से Gujarat Ration Card List में अपना नाम चेक करे |
यदि आपको अपने राशन कार्ड से सम्बंधित अपने परिवार के सदस्यों की जानकारी प्राप्त करनी हे,
आप राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करे |
इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपके परिवार के सदस्यों के नाम की लिस्ट खुल जाएगी |
परिवार के सदस्यों की लिस्ट में आपको सदस्य का नाम,आयु,लिंग और परिवार के मुख्या से सम्बन्ध आदि जानकारी प्राप्त हो जाएगी |
इस प्रकार आप आसानी से घर बैठे-बैठे मुफ्त में अपने मोबाइल पर इंटरनेट की सहायता से गुजरात राशन कार्ड लिस्ट में अपना नेम चैक कर सकते है और परिवार में सभी सदस्यों का नाम राशन कार्ड में जुड़ा हे या नहीं यह जानकारी भी आप प्राप्त कर सकते है |
गुजरात राज्य के सभी जिलों की लिस्ट
Ahmedabad (अहमदाबाद)
Bharuch (भरुच)
Navsari (नवसारी)
Banaskantha (बनासकांठा)
Narmaada (नर्मदा)
Anand (आनंद)
Kheda (खेड़ा)
Morbi (मोरबी)
Panchmahal (पंचमहल)
Amreli (अमरेली)
Bhavnagar (भावनगर
Dang (डांग)
Mahisagar (महीसागर)
Rajkot (राजकोट)
Patan (पाटन)
Mehsana (मेहसाणा)
Chhota Udaipur (छोटा उदयपुर)
Dahod (दाहोद)
Botad (बोटाड)
Sabarkantha (साबरकांठा)
Porbandar (पोरबंदर)
Gandhinagar (गांधीनगर)
Tapi (तापी)
Devbhoomi Dwarka (देवभूमि द्वारका)
Surendranagar (सुरेंद्रनगर)
Gir Somnath (गिर सोमनाथ)
Surat (सूरत)
Jamnagar (जामनगर)
Kutch (कच्छ)
Junagadh (जूनागढ़)
Valsad (वलसाड)
Vadodara (वड़ोदरा)
—————-
Digital Gujarat Ration Card List Help Line Number
1800-233-5500
1967
14445
Website– dcs-dof.gujarat.gov.in
Office Address
Director of Food and Civil Supplies Block No. 14, 6th Floor, Sardar Bhavan, New Sachivalya, Gandhinagar – 382 010 Gujarat, India
Delhi Ration Card List: दिल्ली भारत देश की राजधानी होने के कारण बहुत ही ज़्यादा अहम राज्य है | एक बड़ी आबादी का तबका दिल्ली में गरीबी रेखा के निचे जीवन यापन करते है | जिनको राशन कार्ड के द्वारा हर महीने सब्सिडी कीमत पर राशन प्रदान किया जाता है | जिसके लिए नागरिक का नाम Delhi Ration Card List में होना अनुवार्ये है |
यदि आपने अपने राशन कार्ड का आवेदन किया हे, तो आप भी अपना नाम Delhi Ration Card List Check कर सकते है | निम्नलिखित लेख की सहयता से आप अपना नाम चेक कर सकते है |
Aahar Jharkhand Ration Card: झारखंड राज्य के स्थायी निवासियों को खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड सब्सिडी दर पर खाद्य पदार्थ प्राप्त करने के लिए प्रदान किया जाता है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत, सरकार देश के निवासियों को राशन प्रदान देती है, जिससे उन्हें सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से सब्सिडी वाले खाद्यान्न खरीदने की अनुमति मिलती है। झारखंड राज्य सरकार खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा राज्य के स्थायी निवासियों को राशन कार्ड जारी करती है। यह राशन कार्ड पहचान के प्रमाण पत्र के रूप में भी काम करता है। राशन कार्ड राज्य के सभी नागरिकों के पास अवश्य होना चाहिए।
आहार झारखण्ड राशन कार्ड आवेदन, लिस्ट, स्टेटस और डाउनलोड यह सब प्रिक्रया को सरकर द्वारा ऑनलाइन कर दिया गया है।आहार झारखण्ड राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट aahar.jharkhand.gov.in है। यदि आप आहार झारखण्ड राशन कार्ड लिस्ट आवेदन स्टेटस डाउनलोड करना चाहते है, तो आप यह आर्टिकल अंत तक पढ़े। झारखण्ड राशन कार्ड की सभी ज़रूरी जानकारी हमने इस आर्टिकल में विस्तार से बताई है।
Aahar Jharkhand
Aahar Jharkhand (PDS) Ration Card 2025
राशन कार्ड का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को सरकार द्वारा संचालित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (Aahar Jharkhand PDS) के माध्यम से आवश्यक खाद्य पदार्थों और अन्य ज़रूरी वस्तुओं को कम कीमत पर उपलब्ध कराना है। यह कार्ड सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी का लाभ उठाने में मदद करता है, जिससे गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सस्ती दरों पर गेहूं, चावल, चीनी, और मिट्टी का तेल जैसी चीजें मिलती हैं। राशन कार्ड राज्य के आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवारों को सहायता करता हैं। केंद्र और राज्य सरकार ने कोविद-19 महामारी जैसे संकट के समय में भोजन वितरित करने के लिए राशन कार्ड का उपयोग किया। इस प्रकार, राशन कार्ड सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने और असमानता को कम करने में एक अहम भूमिका निभाता है।
Jharkhand Ration Card Status: यदि आपने हाल ही में अपना राशन कार्ड का आवेदन किया है | या आपने अपने पुराने राशन कार्ड में कुछ करेक्शन करवाया है, तो आप अपनेJharkhand Ration Card Status आसानी से ऑनलाइन देख सकते है |
इस आर्टिकल की सहायता से आप अपने Jharkhand Ration Card Status अपने घर से ही देख सकते है | आपको बस इस लेख को पूरा ध्यनपूर्वक पढ़ना होगा | जिसकी सहायता से आप अपना राशन कार्ड का स्टेटस अपने घर बैठे-बैठे ही देख सकते है |
Jharkhand Ration Card Status – राशन कार्ड की स्तिथि देखे!
यदि अपने अपना झारखण्ड राशन कार्ड का ऑनलाइन आवेदन किया या आपने अपने पुराने राशन कार्ड में कुछ करेक्शन करवाया है | तो आपको अपने राशन कार्ड की स्तिथि देखने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा |
BPL Jharkhand Ration Card उन परिवारों को जारी किए जाते है | जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीते है। इस कार्ड के तहत परिवारों को कम कीमत पर राशन और अन्य वस्तुएं प्राप्त होती है |
एपीएल राशन कार्ड उन परिवारों को जारी किए जाता है | जो गरीबी रेखा से ऊपर के होते है | यह कार्ड धारक परिवार को सब्सिडी दरों पर राशन की सुविधाएं नहीं मिलती है, लेकिन वे नार्मल दरों पर राशन खरीद सकते है |
प्राथमिकता परिवार राशन कार्ड (PHH – Priority Household)
PHH कार्ड उन परिवारों को जारी किए जाते है | जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्राथमिकता श्रेणी में आते है | इन परिवारों को भी काम कीमत पर राशन प्राप्त होता है |
अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड (AAY- Antyodaya Anna Yojana)
AAY कार्ड बहुत ज़्यादा गरीब परिवारों का जारी किए जाता है | इस योजना के तहत, परिवारों बहुत काम कीमत पर राशन (जैसे चावल और गेहूं) मिलता है। यह योजना विशेष रूप से उन परिवारों के लिए है जो आर्थिक रूप से सबसे कमजोर माने जाते है |