Haryana Ration Card List – जाँच करने की प्रिक्रया!

Ration Card Haryana List: जैसा की हम सब जानते है | राशन कार्ड सरकार द्वारा जारी किया गया एक बहुत ही ज़्यादा उपयोगी दस्तावेज है | HR Ration Card की सहायता से हरयाणा राज्य के गरीब परिवार बहुत ही कम कीमत पर सरकार द्वारा जारी की गयी सरकारी राशन की दुकान (कोटेदार) से गेहू,चावल,तेल नमक आदि चीज़े प्राप्त कर सकते है | कोटेदार की दुकान से राशन प्राप्त करने के लिए नागरिक का नाम HR Ration Card List में होना ज़रूरी है |

Haryana Ration Card

Haryana Ration Card List में नाम होने पर ही नागरिक सरकारी राशन की दुकान से राशन प्राप्त कर सकता है | यदि आप भी अपना नाम HR Ration Card List में चेक करना चहते है | तो आप बिलकुल सही जगह है, इस आर्टिकल में हमने इसका विस्तार से बताया है, की कैसे कोई भी नागरिक आसानी से अपना नाम हरयाणा राशन कार्ड लिस्ट में चेक कर सकता है |

उत्तर प्रदेश               मध्य प्रदेशपश्चिम बंगाल
झारखण्डउत्तराखंडछत्तीसगढ़
राजस्थानगुजरातदिल्ली
पंजाबबिहार

आज हम इस आर्टिकल में Haryana Ration Card List में अपना नाम कैसे चेक करे | इसकी आसान जानकारी सांझा करेंगे यदि आपने नए राशन कार्ड का आवेदन किया है | और आप अपना नाम HR Ration Card List में चेक करना चाहते है | तो आप ये आर्टिकल अंत तक पढ़े और अपनी समस्या का समाधान करे Haryana Ration Card List में नाम जांचने की प्रिक्रया निम्नलिखित है |

  • राशन कार्ड के द्वारा नागरिक बहुत ही कम कीमत पर सरकारी राशन की दुकान (कोटेदार) से प्रतिमाह खाने की चीज़े जैसे गेहूं, चावल, नमक, दाल चीनी ,तेल आदि प्राप्त कर सकते है |
  • राशन कार्ड को नागरिक अपनी पहचान प्रमाण पत्र के रूप में भी इस्तेमाल कर सकता है |
  • राशन कार्ड के द्वारा नागरिक सरकारी योजनाओं का भी लाभ प्राप्त कर सकता है |
  • प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिक के पास राशन कार्ड का होना अनुवार्ये होता है |
  • राशन कार्ड के द्वारा गरीब परिवारों के बच्चो को शिक्षा में आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है |
  • BPL Ration Card : ऐसे परिवार जो गरीबी रेखा के निचे अपना जीवन व्यतीत करते है | और ऐसे परिवारों की आय एक लाख 80 हज़ार से कम से होती है | ऐसे परिवारों का BPL राशन कार्ड जारी किया जाता है |
  • APL: ऐसे परिवार जो गरीबी रेखा से ऊपर अपना जीवन यापन करते है | उन परिवारों का APL राशन कार्ड जारी किया जाता है | तथा APL राशन कार्ड धारोको की सालाना आय एक लाख अस्सी हज़ार से ज़्यादा होती है |
  • अंत्योदय राशन कार्ड: यह राशन कार्ड ऐसे परिवारों का जारी किया जाता जो आर्थिक रूप से बहुत ही ज़्यादा कमज़ोर होते है |

  • हरयाणा राशन कार्ड आवेदन करने के लिए नागरिक को हरयाणा राज्य का मूल निवासी होना चाहिए |
  • हरयाणा राशन कार्ड आवेदन करने के लिए नागरिक की आयु 18 वर्ष से अधिक होना अनुवार्ये है |
  • राशन कार्ड आवेदक का पहले किसी दूसरे राज्य में किसी भी राशन कार्ड में नाम नहीं होना चाहिए |
  • आवेदक का पहले कोई राशन कार्ड नहीं बना होना चाहिए |
  • हरियाणा राशन कार्ड सिर्फ गरीब परिवारो का बनाया जाता है |

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाणपत्र
  • जाति प्रमाणपत्र
  • जन्म प्रमाणपत्र
  • आय प्रमाणपत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • विवाह प्रमाणपत्र
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • तीन पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • मतदाता पहचानपत्र
  • Haryana Ration Card List जांचने के लिए सबसे पहले अपने ब्राउज़र में epds.haryanafood.gov.in लिख कर सर्च करे
  • वेबसाइट का चयन करे और वेबसाइट में विजिट करे या डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करे |
  • मेनूबार सेक्शन में स्तिथ Report के मेनू पर क्लिक करे |

epds.haryanafood.gov.in Homepage

  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर हरयाणा राज्य के सभी जिलों की सूचि खुल जाएगी |
  • जिलों की सूचि में से अपने जिले के नाम पर क्लिक करे |
Haryana District
  • इसके बाद अपने ब्लॉक के नाम का चुनाव करे |
Haryana Block list
  • अब आपके ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम की लिस्ट खुल जाएगी | अपने ग्राम के नाम पर क्लिक करे |
Select Village
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपके ग्राम के सभी राशन कार्ड धारको की हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2024 खुल जाएगी |
Haryana Ration card List
  • Haryana Ration Card List में अपने राशन कार्ड नंबर और परिवार के मुख्या के नाम की सहायता से अपना नाम हरयाणा राशन कार्ड लिस्ट में चेक कर सकते है |
  • उपरोक्त सभी चरणों का पालन करके आप आसानी से घर बैठे-बैठे बिना किसी की सहयता लिया अपना नाम Haryana Ration Card List में जाँच सकते है | और सरकारी राशन की दुकान (कोटेदार) से राशन प्राप्त कर सकते है |
  • Sr. No.
  • Ration Card No.
  • HOF Name
  • FPS ID
  • FPS Name
  • Card Type
  • Members

  • Phone —- 1800-180-2087
  • Mail —- schelpline.fcsca-hry@gov.in
  • support.haryanapds@visiontek.co.in
  • Toll Free —- 967

Leave a Comment