Delhi Ration Card Status Online-2024 दिल्ली राशन कार्ड स्टेटस देखे!

यदि आपने अपने दिल्ली राशन कार्ड का आवेदन किया हे, या कुछ करेक्शन करवाया हे, तो आप अब आप अपने घर बैठे-बैठे अपने Delhi Ration Card Status चेक कर सकते है | इस आर्टिकल में हम यही जानकारी साझा करेंगे | आप यह आर्टिकल अंत तक पढ़े और अपने राशन कार्ड का स्टेटस चेक करने की प्रिकिर्या को समझे | दिल्ली राशन कार्ड सिर्फ दिल्ली के नागरिको का जारी किया जाता है | जिनके पास अपनी घरेलू आय का प्रमाण होता है | राशन कार्ड के द्वारा नागरिक सरकारी राशन की दुकान से अनाज, गेहूं, चावल, दालें आदि जैसी बुनियादी चीजे सस्ती दामों पर प्राप्त करता है |

Delhi Ration Card Status कैसे चेक करे!

  • सबसे पहले वेबसाइट nfs.delhigovt.nic.in के पोर्टल पर विजिट करे |
  • अब आपकी स्क्रीन पर राइट साइड Citizen’s Corner के सेक्शन में View Your Ration card Details के ऑप्शन को खोजे और क्लिक करे |
Delhi Ration Card  Home Page
  • अब आप अपने राशन कार्ड की कुछ जरुरी डिटेल्स को भरे, और सही कॅप्टचा भर के सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करे | इस प्रकिर्या को पूरा करने पर आपकी स्क्रीन पर आपके राशन कार्ड का स्टेटस दिख जायेगा |
  • यदि आपके पास आपके राशन कार्ड की डिटेल्स सही नहीं है, तो आप निचे दिए गए ऑप्शन क्लिक Click Here to Search by Name of HOF,Father/Husband Name, House No, Mobile No. के विकल्प पर क्लिक करे |
Delhi Ration Card
  • अब स्क्रीन स्क्रीन पर नया पेज खुल जायेगा, आपसे मांगी गई सभी जानकारी भरनी होगी, और सर्च के विकल्प पर क्लिक करे |
  • इस प्रकार आप आसानी से अपने राशन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है |


Delhi Ration Card Status चेक करने के लिए आपको निम्नलिखित जानकारी भरनी होती है |
1 मुख्य का नांम
2 पिता/पति का नाम
3 मकान नंबर
4 मोबाइल नंबर

दिल्ली राशन कार्ड में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर या नंबर कैसे बदले:

दिल्ली राशन कार्ड में आप अब अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते है, या अपना मोबाइल नंबर बदल भी सकते है | दिल्ली सरकार द्वारा जारी की गयी वेबसाइट के माध्यम से आप अब अपने घर बैठे बैठे आसानी से अपना मोबाइल नंबर बदल या अपडेट कर सकते है इसके लिए आप यह आर्टिकल पूरा पढ़े |

राशन कार्ड में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर या नंबर बदलने की प्रिक्रया निम्नलिखित है |

  • सबसे पहले आप अपने डिवाइस में nfs.delhigovt.nic.in वेबसाइट को सर्च करे या डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करे |
  • आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा |
  • आप Citizen’s Corner के सेक्शन में निचे दिए गए लिंक Register/Change of Mobile No. पर करे |
  • आपकी डिस्प्ले पर नया पेज खुल जाएगा |
  • अब आपसे आपकी कुछ ज़रूरी जानकारी मांगी जाएगी |
  • मांगी गयी सभी जानकारी को ठीक-ठीक भरे और Save के ऑप्शन पर क्लिक करे |
  • उपरोक्त सभी चरण पूर्ण करने पर आपकी रिक्वेस्ट सेंड हो जाएगी |
  • एक महीने में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर या नया नंबर अपडेट हो जाएगा |
  • इस प्रकार आप बिना की सहायता से अपने घर बैठे बैठे ही अपना नया मोबाइल
  • नंबर अपडेट या रजिस्टर कर सकते है |

FAQs

राशन कार्ड क्या है?

राशन कार्ड एक सरकारी दस्तावेज़ है | जिसे गरीबी रेखा के नीचे जीने वाले परिवारों को कम कीमत पर राशन की सामग्री खरीदने की सुविधा प्रदान की जाती है |

दिल्ली में राशन कार्ड का आवेदन कैसे किया जाता है?

ऑफलाइन दिल्ली राशन कार्ड का आवेदन करने के लिए करीबी राशन कार्ड केंद्र जाकर आवेदन फॉर्म भरे और आवश्यक दस्तावेज़ साथ जमा करे |
ऑनलाइन दिल्ली राशन कार्ड का आवेदन करने के लिए nfs.delhigovt.nic.in वेबसाइट पर विजिट करे |

राशन कार्ड में कौन-कौन सी सामग्री मिलती है?

राशन कार्ड धारकों को गेहू,चावल, अट्टा, दाल, तेल आदि राशन मिलता है |

Leave a Comment