Punjab Ration Card List Check Online 2024- जांच करने की प्रक्रिया!

Punjab Ration Card List: राशन कार्ड पंजाब राज्य में एक अहम दस्तावेज के रूप में काम करता है | Punjab Ration Card के द्वारा नागरिक आसानी से सरकार द्वारा जारी की गयी सरकारी राशन की दुकान से बहुत ही काम कीमत पर राशन प्राप्त कर सकता है | तथा सरकार द्वारा जारी की गयी योजनाओं का लाभ उठा सकते है | कुछ योजनाओ का आरम्भ सिर्फ PB राशन कार्ड धारको के लिए ही किया जाता है |

Punjab Ration Card List 2024
उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेशझारखण्ड
छत्तीसगढ़राजस्थानउत्तराखंड
बिहारदिल्लीगुजरात

Punjab Ration Card List में नाम होने पर ही धारको को मिलेगा राशन यदि आपका नाम Punjab Ration Card List में नहीं है | तो आपको प्रतिमाह मिलने वाला राशन नहीं मिलेगा | यदि आपने हाल ही में अपने नये पंजाब राशन कार्ड का आवेदन किया है | या आपका Punjab Ration Card बंद हो गया और आपने PB राशन कार्ड को चालू करवाया है | तो आप अपना नाम PB Ration Card List में घर बैठे-बैठे आसानी से चेक कर सकते है | आप यह आर्टिकल अंत तक पढ़े | पंजाब राशन कार्ड लिस्ट जांच करने की प्रक्रिया निम्लिखित है |

  • Punjab Ration Card List चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल nfsa.gov.in में विजिट करे |
  • मेनूबार में स्थित राशन कार्ड के विकल्प का चयन करे |
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक ड्राप डाउन लिस्ट खुल जाएगी |
  • आपको Ration Card Details on State Portal विकल्प का चुनाव करना है |
NFSA Portal
  • स्क्रीन पर दिए गए राज्यों की लिस्ट में से पंजाब राज्य के नाम पर क्लिक करे |
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक कॅप्टचा दिख जाएगा |
  • सही कॅप्टचा दर्ज करे और Verify के ऑप्शन पर क्लिक करे |
Captcha
  • इसके बाद State और Scheme Type(राशन कार्ड का प्रकार ) का चुनाव करे |
  • इसके बाद आप View Report के ऑप्शन पर क्लिक करे |
  • जिलों की लिस्ट में आप अपने जिले का नाम पर क्लिक करे |
Punjab Ration Card List District List
  • अब अपने DFSO और अपनी तहसील का चुनाव करे |
Punjab Ration Card List Tehsil
  • अब अपने कोटेदार के नाम की सहायता से अपने एफपीएस शॉप नाम का चुनाव करे |
  • इसके बाद अपने गाँव का चुनाव करे और गाँव के नाम पर क्लिक करे |
Punjab Ration Card List FPS Shop Name
  • अब आपकी स्क्रीन पर Punjab Ration Card List 2024 खुल जाएगी |
Punjab Ration Card List
  • राशन कार्ड लिस्ट में से परिवार के मुख्या या राशन कार्ड नंबर की सहायता से अपना नाम PB Ration Card List में चेक करे और प्रतिमाह मिलने वाला राशन प्राप्त करे |
  • इस प्रकार आप घर बैठे-बैठे बिना किसी की सहायता लिए मुफ्त में Punjab Ration Card List में अपना नाम चैक कर सकते है |
  • S. No
  • Ration Card .No
  • HoF Name
  • Total Benificiary
  • Father Name
  • Mother Name
  • Spouse Name
  • Scheme

  • Punjab Ration Card Status देखने के लिए सबसे पहले nfsa.gov.in के वेबसाइट पर जाए |
  • वेबसाइट के होमपेज मेनूबार में स्तिथ Citizen Corner के मेनू पर क्लिक करे |
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक ड्राप डाउन लिस्ट ओपन हो जाएगी |
  • लिस्ट में से Know Your Ration Card status के लिंक पर क्लिक करे |
NFSA Home Page Citizen Corner
  • अपना राशन कार्ड नंबर और कॅप्टचा को दर्जे करे |
  • इसके बाद Get RC Details के ऑप्शन पर क्लिक करे |
Ration Card Status
  • स्क्रीन पर आप पंजाब राशन कार्ड का स्टेटस देख सकते है |
  • इस प्रकार आप आसानी से पांच मिनट में Punjab Ration Card Status देख सकते है | और अपनी समस्या का समाधान कर सकते है |

Ration Card Search by Aadhar Card: यदि आप अपने पंजाब राशन कार्ड की जानकारी अपने आधार कार्ड की सहायता से लेना चाहते है | तो निम्नलिखित चरणों को धियानपर्वक पढ़े |

  • इसके लिए सबसे पहले अपने ब्राउज़र में foodsuppb.gov.in सर्च करे या डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करे |
  • वेबसाइट के होमपेज पर Transparency Portal के सेक्शन में स्तिथ Ration Card Search (Aadhaar) के ऑप्शन पर क्लिक करे |
  • अब आप दूसरे पेज पर पहुंच जाएगे |
  • आप कॅप्टचा को सही से दर्ज करे और Varify के ऑप्शन पर क्लिक करे |
  • इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर और रिपोर्ट नाम को दर्ज करे |
  • अब आप स्क्रीन पर दिए गए View Report के ऑप्शन पर क्लिक करे |
  • इसके बाद आप अपनी स्क्रीन पर अपना Punjab Ration Card की जानकारी प्राप्त कर सकते है |   

यदि आपको पंजाब राशन कार्ड से सम्बंधित किसी भी समस्या का सामना करना पढ़ रहा है | तो अब आपको परेशान होने की कोई ज़रूरत नहीं है | नागरिक की आसानी के लिए पंजाब खाद्य एवं रसद विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किये है | जिसके द्वारा नागरिक अपनी समस्या का समाधान कर सकता है |

Department of Food, Civil Supplies & Consumer Affairs, Govt. of Punjab

Anaaj Bhawan Building, Sector 39-C,

Chandigarh.-160036

Phone: 0172-268400

Information Contact Number

PDS Helpline 180030061313 /1967

Call 14445 for One Nation One Ration Scheme

WhatsApp Helpline No. 9464102668

Leave a Comment