Jharkhand Ration Card Status 2024-Online राशन कार्ड की स्तिथि देखे!

Jharkhand Ration Card Status: यदि आपने हाल ही में अपना राशन कार्ड का आवेदन किया है | या आपने अपने पुराने राशन कार्ड में कुछ करेक्शन करवाया है, तो आप अपने Jharkhand Ration Card Status आसानी से ऑनलाइन देख सकते है |


इस आर्टिकल की सहायता से आप अपने Jharkhand Ration Card Status अपने घर से ही देख सकते है | आपको बस इस लेख को पूरा ध्यनपूर्वक पढ़ना होगा | जिसकी सहायता से आप अपना राशन कार्ड का स्टेटस अपने घर बैठे-बैठे ही देख सकते है |

  • यदि अपने अपना झारखण्ड राशन कार्ड का ऑनलाइन आवेदन किया या आपने अपने पुराने राशन कार्ड में कुछ करेक्शन करवाया है | तो आपको अपने राशन कार्ड की स्तिथि देखने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा |
  • आपको सबसे पहले अपने ब्राउज़र में aahar.jharkhand.gov.in पोर्टल पर विजिट करना होगा |
  • अब आपको मेनूबार में दिए गए ऑप्शन में से ऑनलाइन सेवा के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
Jharkhand Ration Card Status homepage
  • ऑनलाइन सेवा के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर कुछ और ऑप्शन आ जाएगे |
Jharkhand Ration Card Status
  • अब आप RCMS के पेज पर पहुंच जाएगे आपको कुछ डिटेल्स भरनी होगी |
  • आपको यहाँ अपना Jharkhand Ration Card Number या Acknowledgement Number डालना होगा | 
  • Acknowledgement Number आपको राशन कार्ड आवेदन करते समय मिलता है |
  • यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर जो आपके Ration Card में रेजिस्टर्ड हो उसको भी डालना होगा |
  • यदि आपने Jharkhand New Ration Card Apply किया है | और आप Jharkhand Ration Card Status देखना चाहते हे |
  • तो Activity के ऑप्शन में से पहले विकल्प नया राशन कार्ड के लिए आवेदन को चुने |
  • यदि आपने पुराने राशन कार्ड में कुछ करेक्शन करवाया है, तो अपने करेक्शन के कारण को चुने |

  • नया Ration Card के लिए आवेदन
  • परिवार के सदस्यों को जोड़ना
  • डीलर बदलना
  • कार्ड का प्रकार बदलना
  • मोबाइल नंबर में सुधार या परिवर्तन
  • परिवार के सदस्य को हटाना
  • मुख्या परिवर्तन राशन कार्ड सरेंडर
  • सही कॅप्टचा दर्ज करे और चेक स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करे |
Jharkhand Ration Card Status  RCMS portal
  • आपके Jharkhand Ration Card Details तथा Jharkhand Ration Card Status दिख जाएगी |

BPL Jharkhand Ration Card (BPL – Below Poverty Line)

BPL Jharkhand Ration Card उन परिवारों को जारी किए जाते है | जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीते है। इस कार्ड के तहत परिवारों को कम कीमत पर राशन और अन्य वस्तुएं प्राप्त होती है |

APL Jharkhand Ration Card (APL – Above Poverty Line)

एपीएल राशन कार्ड उन परिवारों को जारी किए जाता है | जो गरीबी रेखा से ऊपर के होते है | यह कार्ड धारक परिवार को सब्सिडी दरों पर राशन की सुविधाएं नहीं मिलती है, लेकिन वे नार्मल दरों पर राशन खरीद सकते है |

प्राथमिकता परिवार राशन कार्ड  (PHH – Priority Household)

PHH कार्ड उन परिवारों को जारी किए जाते है | जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्राथमिकता श्रेणी में आते है | इन परिवारों को भी काम कीमत पर राशन प्राप्त होता है |

अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड (AAY- Antyodaya Anna Yojana)

AAY कार्ड बहुत ज़्यादा गरीब परिवारों का जारी किए जाता है | इस योजना के तहत, परिवारों बहुत काम कीमत पर राशन (जैसे चावल और गेहूं) मिलता है। यह योजना विशेष रूप से उन परिवारों के लिए है जो आर्थिक रूप से सबसे कमजोर माने जाते है |

झारखंड खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग की जानकारी कैसे ले सकते है?

Website:——- aahar.jharkhand.gov.in
Help Line Number —- 18003456598

Ration Card से परिवार के सदस्य का नाम ऐड या रिमूव कैसे करे?

आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से परिवार के सदस्य का नाम ऐड या रिमूव कर सकते है |

Ration Card से संबंधित समस्याओं के लिए शिकायत कैसे करें?

आप आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते है, या Help Line Number पर भी कॉल कर सकते है।

Leave a Comment