Delhi Ration Card Apply Online 2025 – दिल्ली राशन कार्ड आवेदन कैसे करे!

दिल्ली राज्य में राशन कार्ड सभी नागरिको के लिए जारी किया गया बहुत ज़रूरी दस्तावेज है, तथा राज्य के ऐसे परिवार जो गरीबी रेखा के निचे अपना जीवन यापन कर रहे है, तो ऐसे परिवारों को राशन कार्ड के द्वारा हर महीने बहुत सस्ते दामों पर राशन दिया जाता है | Delhi Ration Card को नागरिक अपनी आई डी के रूप में इस्तेमाल कर सकता है | इसलिए राशन कार्ड का होना हर नागरिक के लिए ज़रूरी है | राज्य के जिन लोगो के पास राशन कार्ड नहीं है |

Delhi Ration Card
Delhi Ration Card

वह अपना राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करना चाहते है, तो अब दिल्ली के निवासी बहुत ही आसानी से अपना राशन कार्ड का आवेदन कर सकते है | हम आपको अपने इस आर्टिकल के ज़रिये से Delhi Ration Card से जुडी सभी सभी जानकारी प्रदान करने जा रहे है | इस आर्टिकल को पूरा पढ़े |

दिल्ली राशन कार्ड आवेदन कैसे करे

  • इसके लिए आपको सबसे पहले edistrict.delhigovt.nic.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • मेनूबार में Services के ऑप्शन पर क्लिक करे |
  • अब आपकी स्क्रीन पर ड्राप डाउन लिस्ट आ जाएगी | आपको Food & Supply के विकल्प का चयन करना होगा |
Delhi Ration Card  District delhi
  • अब आपकी स्क्रीन पर Delhi Ration Card से सम्बंधित फॉर्म की लिस्ट खुल जाएगी |
  • आप दूसरे नंबर के फॉर्म Issuance of AAY/Priority Household Card ऑप्शन पर क्लिक करे |
Delhi Ration Card  Apply Form
  • यदि आपने इस पोर्टल पर पहले से ही रजिस्टर कर रखा हे, तो आप अपना यूजर नाम, पासवर्ड और कॅप्टचा को भर कर लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करे |
  • यदि आप इस पोर्टल पर रजिस्टर नहीं हे, तो निचे दिए गए Register के ऑप्शन पर क्लिक करे |
Delhi Ration Card  LOgin
  • लॉगिन करने के बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा |
  • फॉर्म में सभी जानकारी को सही सही भरे और मांगे गए ज़रूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करे |
  • फॉर्म को पूरा भरने के बाद Continue के ऑप्शन पर क्लिक करे |
  • इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा |
  • सही OTP को भर कर सबमिट के विकल्प का चुनाव करे |
  • इसके बाद आपकी स्कीन पर आवेदन राशन कार्ड की स्लिप शो हो जाएगी |
  • स्लिप में आपको Application Number प्राप्त हो जाएगा | जिसको आप अपने पास सुरक्षित लिख कर रखे |
  • उपरोक्त सभी चरण सही सही होने पर Delhi Ration Card आवेदन पूरा हो जाएगा |

Delhi Ration Card आवेदन क लिए ज़रूरी दस्तावेज!

  • आवेदन दिल्ली का स्थायी निवासी होना चाहिए |
  • आवेदन का आधार कार्ड |
  • पेन कार्ड |
  • बैंक अकाउंट पासबुक |
  • आय प्रमाण पत्र |
  • मोबाइल नंबर |
  • पासपोर्ट साइज फोटो |

दिल्ली राशन कार्ड के प्रकार

APL Ration Card – यह राशन राज्य के ऐसे परिवारों के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी किये जाता है जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन कर रहे है और जिनकी वार्षिक आय एक लाख रूपये से कम है । ऐसे परिवार को एपीएल राशन कार्ड जारी किया जाता है |
BPL Ration Card – यह राशन कार्ड राज्य के ऐसे परिवारों के लिए जारी किया जाता है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे है और जिनकी वार्षिक आय दस हज़ार रूपये से कम है ऐसे परिवारों का सरकार द्वारा बीपीएल राशन कार्ड जारी किया जाता है |
AAY Ration card –यह राशन कार्ड राज्य के ऐसे परिवारों के लिए जारी किये गए है जो बहुत ही ज़्यादा गरीब है और जिनकी आय का कोई साधन नहीं है । उन्हें AAY Ration Card प्रदान किया जाता है |

Delhi Ration Card Helpline Number

दिल्ली राशन कार्ड आवेदन करने में कोई समस्या हो रही है, तो उनके लिए राज्य सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है |
वेबसाइट – https://nfs.delhigovt.nic.in
हेल्पलाइन नंबर – 1800 – 11 – 0841
Official Email id: cfood@nic.in

FAQs

Delhi Ration Card की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

nfs.delhigovt.nic.in

क्या में अपने Delhi Ration Card का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकता हु

जी, हां आप nfs.delhigovt.nic.in वेबसाइट पर हक कर सकते है |

मेरा नाम दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट में नहीं हे, तो मुझे क्या करना चाहिए?

अपने करीबी राशन कार्ड ऑफिस में जाकर पूछताछ कर सकते है |

Leave a Comment