UP Ration Card Status 2024-fcs.up.gov.in

Ration Card Status UP: राशन कार्ड नागरिक के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया गया बहुत ही महत्पूर्ण दस्तावेज है | किसी भी सरकारी दस्तावेज को बनवाने के लिए राशन कार्ड को निवास प्रमाण पत्र के रूप में प्रयोग कर सकते है | यदि किसी नागरिक पास उसका राशन कार्ड नहीं है | और वह राशन कार्ड बनवाने के योग्य है | तो ऐसे नागरिक अपने राशन कार्ड का आवेदन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से कर सकते है |

यदि अपने उत्तर प्रदेश राज्य में राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है तो आप आवेदन किये हुए Check घर बैठे कर सकते है | निम्नलिखित चरणों का पालन कर के आप Ration Card Status UP Check Online करने की प्रिक्रया समझ सकते है |

  • आप राशन कार्ड के आवेदन की जानकारी ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट fcs.up.gov.in के द्वारा चेक कर सकते है |
  • UP Ration Card Status Check करने के लिए सबसे पहले आपको fcs.up.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा |
  • आपको महत्वपूर्ण लिंक के निचे दिए गए विकल्प में से Ration Card Application Status का चयन करना होगा |
ration card status
  • राशन कार्ड आवेदन की स्थिति पर क्लिक करेंगे |
  • आप दूसरे पेज पर चले जाएगे | स्क्रीन पर आपके सामने राशन कार्ड नंबर और कैप्चा भरने का ऑप्शन आएगा |
  • सही जानकारी भरने के बाद रेजिस्टर्ड मोबाइल नो. पर एक O.T.P जाएगा |
  • सही O.T.P भरने के बाद आप अपने राशन कार्ड की जानकारी प्रपात कर सकते है |
  • वेबसाइट के माध्यम से आप सिर्फ 2021 के उपरान्त किये गए आवेदन का Status ही देख सकते है | 

इस प्रकार आप अपने आवेदन किये हुए UP Ration Card Status Check Online कर सकते है | हाल ही में आवेदन किये हुए Ration Card अपडेट होने में कुछ समय लगता है | जिस कारण धारक का नाम लिस्ट में नहीं दिखता आपका नाम लिस्ट अपडेट में नहीं हुआ है, तो फिर आपको कुछ दिन इंतज़ार करना होगा | इंतज़ार करने के बाद भी आपका नाम लिस्ट में नहीं है, तो फिर आप अपने तहसील के राशन वितरण कार्यालय में जाकर अपने UP Ration Card Application Status की जानकारी प्राप्त कर सकते है |

UP राशन कार्ड किसके द्वारा जारी किया जाता है?

UP राशन कार्ड सामान्यत: UP राज्य सरकार द्वारा जारी किया जाता है |

राशन कार्ड आवेदन के लिए कौन-कौन से दस्तावेज़ की ज़रूरत होती हैं?

पहचान प्रमाण (आधार कार्ड)
निवास का प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो |

UP राशन कार्ड आवेदन कैसे कर सकते है?

UP राशन कार्ड का आवेदन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से कर सकते है |

Leave a Comment