Ration Card EKYC : Ration Card EKYC Status 2024 जाने पूरी प्रिक्रया!

Ration Card EKYC: राशन कार्ड सरकार के द्वारा जारी किया गया एक बहुत ही ज़्यादा उपयोगी दस्तावेज है | राशन कार्ड के ज़रिये से देश के गरीब नागरिक हर महीने बहुत ही कम दामों या मुफ्त राशन प्राप्त करते है | इस कारण सरकार ने हर क्षेत्र में सरकारी राशन की दुकानों का आरम्भ किया, तथा राज्य सरकार सुनिश्चित करती है | की हर ज़रूरतमंद परिवार को राशन कार्ड के ज़रिये मिलने वाला लाभ प्राप्त हो |

तथा राज्य सरकार समय समय पर राशन कार्ड धारकों की Ration Card EKYC करना अनुवार्ये कर देती है | जिससे परिवार में किसी सदस्य का नाम राशन कार्ड में नहीं है | तो आप Ration Card EKYC के ज़रिये अपना राशन कार्ड को अपडेट करवा सकते है |

Ration Card KYC

यदि आप राशन कार्ड धारक है | तो आपको भी अपने राशन कार्ड की KYC करने की आवशकता होगी | यदि आपने सरकार द्वारा निर्धारित समय में अपने राशन कार्ड की केवाईसी नहीं हुई | तो आपका राशन कार्ड बंद हो जाएगा | यदि आपने अभी तक अपने राशन कार्ड की केवाईसी नहीं हुई | तो आप जल्दी-जल्दी से अपने राशन कार्ड की E-KYC करे | इस आर्टिकल में यही जानकारी साँझा की गयी है | की कैसे आप अपने राशन कार्ड की आसानी से KYC करा सकते है आपको यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा तथा इस आर्टिकल की सहायता से आप अपने Ration Card KYC Status भी चेक करते है |

  • सबसे पहले अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सरकारी राशन की दुकान पर जाए |
  • परिवार के मुख्या के साथ परिवार के सभी सदस्य एक साथ अपने कोटेदार के पास जाए |
  • परिवार का मुख्या अपने साथ अपना आधार कार्ड और राशन कार्ड की फोटो स्टेट को लेकर जाए |
  • परिवार के सभी सदस्यों को अपने आधार कार्ड की फोटो स्टेट लेकर जाना अनुवार्ये है |
  • अब आप अपने कोटेदार को राशन कार्ड और आधार कार्ड की फोटो स्टेट को जमा करदे |
  • इसके बाद कोटेदार परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की जाँच करेगा |
  • इसके बाद कोटेदार परिवार के मुख्या और सदस्यों को की जानकारी मशीन में दर्ज करेगा |
  • कोटेदार परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड नंबर और फिंगर प्रिंट को स्कैन करेगा |
  • इसके बाद सभी जानकारी सही होने पर कोटेदार आपके राशन कार्ड की E-KYC को अपडेट कर देगा |
  • कभी कभी E-KYC को अपडेट होने में कुछ समय लग जाता है |
  • यदि आपके साथ ऐसा होता है | तो आपको बिलकुल भी घबराने की ज़रूरत नहीं है |
  • आप अपने राशन कार्ड की E-KYC की स्तिथि आसानी से अपने घर बैठे बैठे ही जाँच सकते है |
  • इस प्रकार आपके Ration Card KYC की प्रकिर्या पूर्ण हो जाऐगी |

यदि अपने राशन कार्ड की KYC करवाई है | और आप अपने Ration Card KYC स्तिथि की ऑनलाइन जाँच करना चाहते है | तो आप निम्नलिखित लेख की सहायता से अपने घर बैठे-बैठे मोबाइल से ही राशन कार्ड केवाईसी चेक कर सकते है |

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में प्लेस्टोर से Mera Ration एप्लीकेशन को सर्च करे और इंस्टाल करे |
  • मेरा राशन एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद एप्लीकेशन को ओपन करे |
  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन के होम पेज पर आपको कुछ ऑप्शन दिख जाएगे |
  • आप आधार सीडिंग के ऑप्शन पर क्लिक करे |
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा |
  • आपकी स्क्रीन पर आधार कार्ड नंबर और राशन कार्ड नंबर का विकल्प दिख जाएगा |
  • अब आप अपना आधार कार्ड या राशन कार्ड नंबर को दर्ज करे और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करे |
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपके परिवार के सभी सदस्यों की लिस्ट खुल जाएगी |
  • परिवार में सभी सदस्यों के नाम के आगे आधार सीडिंग ऑप्शन में YES लिखा हे | तो आपके राशन कार्ड की KYC अपडेट हो गयी है |
  • यदि परिवार में किसी के नाम के आगे NO लिखा है | तो वह सदस्य अपना आधार कार्ड और राशन कार्ड को लेकर अपने कोटेदार के पास जाए और फिर से अपनी KYC को अपडेट करवाए |
  • इस प्रकार आप अपने Ration Card KYC Status चेक कर सकते है |
राशन कार्ड KYC क्या होती है?

राशन कार्ड धारक की पहचान, पता और परिवार के सभी सदस्यों को अपडेट  किए जाता है |

Ration Card KYC क्यों जरूरी है?

Ration Card KYC के द्वारा राज्य सरकार सुनिश्चित करती है कि सही व्यक्ति को राशन की सुविधा मिले है | और भ्रष्टाचार से बचा जाए|

KYC कैसे किया जाता है?

राशन कार्ड KYC के लिए परिवार के सभी सदस्यों को अपने आधार कार्ड के साथ कोटेदार के सामने प्रस्तुत होना पड़ता है |कोटेदार मशीन द्वारा KYC कर देता है

KYC कितनी समय में की जाती है?

KYC सामान्यत: कुछ वर्षों में एक बार की जाती है |

Leave a Comment